
सेक्टर 35 कांग्रेस भवन में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और चंडीगढ़ एवम पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने उन यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जिन्होंने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ के पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री मोदी के पोस्टरों पर कालिख पोती थी। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने इन नेताओं को गिरफ्तार किया था मगर बाद में छोड़ दिया गया था। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल की कीमत में अंधाधुंध बढ़ रही थी। जिसको लेकर कांग्रेस आए दिन सरकार को घेर रहे थी।