
ट्राइसिटी में 23 जनवरी से ओपन एयर सिनेमा शुरू होने जा रहा है। यहाँ पर आप अपनी गाड़ी पार्क कर के मूवी का लुफ्त उठा सकते है। आप कुराली रोड, न्यू चंडीगढ़ स्थित SCC Drive-in Cinema में 30 फ़ीट स्क्रीन में देख सकेंगे मूवी ।
इसकी टिकट होगी ₹1180 जिसमे आप एक गाड़ी में 4 लोग बैठ के मूवी देख सकते है। यहाँ पर आपको एक FM फ्रिकुऐंसीय दी जाएगी उस फ्रिकुऐंसीय पर आप मूवी की आवाज़ अपनी गाड़ी में सुन सकेंगें।
Sunsetcinemaclub.in पर जा कर आप टिकट बुक कर सकते है। पार्किंग फर्स्ट कम फर्स्ट सर्वे पर दी जाएगी। मूवी का समय शाम 7:30 से रात 10:00 बजे का रखा गया है। जिसमे 23 जनवरी को “ये जवानी है दीवानी” मूवी और 24 जनवरी को मार्वल की “ऐंड गेम” दिखाई जाएगी।