
मोहाली में एयरपोर्ट रोड के नजदीक शनिवार सुबह एक मर्सिडीज और अर्टिगा गाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग जख्मी हो गए। दो घायलों को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया जबकि एक को पीजीआई रेफर कर दिया गया है। मौके पर चश्मदीदों ने बताया कि मर्सिडीज सवार मौके पर ही अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है