
चंडीगढ़ की तर्ज पर पंचकूला में भी डबल डेकर बस सेवा जल्द ही शुरू होगी। बस सेवा सेक्टर 5 से शुरू होगी जो कि आपको सेक्टर 5 कैक्टस गार्डन घुमाएगी और बाद में सेक्टर 24 मल्टी फीचर पार्क, गुरुद्वारा नाडा साहिब, माता मनसा देवी मंदिर, टिक्कर ताल मोरनी, पिंजौर गार्डन और चौकी धानी इसके रूट में रहेंगे।