कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर (गाजीपुर, टीकरी, शाहजहांपुर और सिंघु) पर चल रहा प्रदर्शन शुक्रवार को 120 दिन यानी 4 महीने पूरे कर जाएगा 26 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बन्द का ऐलान किया है। जिसमे किसानों नें देश के बड़े हाईवे जाम करने ली बात कही थी। इसी बात को आगे ले जाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने ज़िरकपुर के पास हाईवे जाम कर दिया है। आप सुबह 6 से शाम 6 बजे तक चंडीगढ़ से ज़िरकपुर, डेराबस्सी, लालड़ू और अम्बाला और आगे हाईवे पर पड़ने वाले शहरों से सड़क मार्ग से कट जायँगे।